अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
श्रीनगर गढ़वाल। सभी के लिए स्वतंत्रता, समानता और न्याय की थीम पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार श्रीनगर में सिविल जज रजनीश मोहन की अध्यक्षता में तहसील परिसर में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित हुए विधिक जागरूकता शिविर में मानवाधिकारों के बारे में बताया गया। सिविल जज रजनीश मोहन ने कहा कि मानवाधिकार दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि विश्व के सारे लोग सुरक्षित महसूस कर सकें और भेदभाव रहित स्वतंत्रतापूर्ण जीवन जी सकें।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों और कर्तव्य का ज्ञान होना चाहिए। इस अवसर पर बार काउंसिल आफ उत्तराखंड के सदस्य अर्जुन सिंह भंडारी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेश चंद्र जोशी, संरक्षक अनूप श्री पांथरी, उपाध्यक्ष जगजीत सिंह, बलवीर सिंह रौतेला, पीएलवी सदस्य प्रीति बिष्ट, पूनम हटवाल, आनंद प्रसाद भारती आदि मौजूद थे।