राष्ट्रीय अंबेडकर फैलोशिप अवार्ड 2023 से सम्मानित हुए शिक्षक जसवंत लाल
कीर्तिनगर (टिहरी)। विकासखंड कीर्तिनगर के राजकीय इंटर कॉलेज पीपलीधार डागर के प्रवक्ता जसवंत लाल को बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर नेशनल फैलोशिप अवार्ड 2023 से नवाजा गया है।
लंबे समय से शिक्षण एवं सामाजिक कार्यों से जुड़े प्रवक्ता जसवंत लाल को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय दलित साहित्य अकादमी की ओर से यह सम्मान दिया गया। शिक्षक जसवंत लाल राष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन जिला चमोली के अध्यक्ष भी हैं। आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों की मदद के लिए वह सदैव आगे आते रहे हैं। विद्यालय परिवार ने उनको फैलोशिप अवार्ड प्रदान किए जाने पर खुशी जाहिर की।
शिक्षण कार्य से इतर सामाजिक सेवा में भी आगे
शिक्षक जसवंत लाल समय-समय पर जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आते रहे हैं। केदारनाथ की आपदा, कश्मीर की बाढ़ सहित कोरोना महामारी के दौर में शिक्षक जसवंत लाल ने देश हित में खुले दिल से डोनेशन किया है। अस्पताल में भर्ती किसी भी व्यक्ति के बारे में जब उन्हें पता चलता है वह अपने स्तर से उनकी आर्थिक मदद जरूर करते हैं।
कोई भी अभावग्रस्त छात्र शिक्षा से वंचित न रहे वह ऐसे बच्चों की हमेशा से मदद करते आए हैं। अपने विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज पिपलीधार के 15 बच्चों के पठन-पाठन का खर्चा वह उठा चुके हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने विद्यालय में एक लाइब्रेरी भी अपने स्तर से बनाई है।जिसका लाभ छात्र-छात्राओं को मिल रहा है। इससे पूर्व उन्हें समलौण सम्मान, बीना स्मृति सम्मान सहित कई सम्मानों से नवाजा जा चुका है। शिक्षक जसवंत लाल कहते हैं कि मेरे छोटे-छोटे प्रयासों से यदि छात्रों का भविष्य बनता है तो मेरे शिक्षक बनने का मकसद पूर्ण हो जाएगा।