सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेल प्रतियोगिताएं हुई आयोजित
श्रीनगर। केंद्रीय विद्यालय संगठन के स्थापना दिवस की हीरक जयंती एसएसबी केंद्रीय विद्यालय श्रीनगर में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को विद्यालय परिसर में आयोजित हुई लेमन दौड़ में कक्षा 1 की जानवी प्रथम स्थान प्राप्त पर रही। द्वितीय स्थान पर देवांशी एवं तृतीय स्थान पर श्रद्धा रही। बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में विवेक ने प्रथम, आयुष ने द्वितीय एवं बॉबी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान यशिका, द्वितीय स्थान सोनाक्षी व तृतीय स्थान दिव्या ने प्राप्त किया।
बुक बैलेंस रेस में आरव ने प्रथम, वैभव ने तृतीय एवं अक्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सेक रेस (बालिका वर्ग) में प्रथम स्थान अक्षिता, द्वितीय स्थान आरुषि व तृतीय स्थान टैगोर सदन की सोनाक्षी ने प्राप्त किया। बालक वर्ग में आर्यन ने पहला, अक्षत सती ने दूसरा व अक्षत बडोनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि गढ़वाल विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मुकुल पंत एवं केंद्रीय विद्यालय की प्रचार्या कृति सक्सेना ने विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये। उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रमों की सराहना की।