राजेश्वरी करुणा स्कूल, बंगलों की कांडी, केम्पटी, मसूरी में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित
माता मंगला और श्री भोले जी महराज का जताया आभार
मसूरी। राजेश्वरी करुणा स्कूल, बंगलों की कांडी, केम्पटी, मसूरी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी हुनर का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के होनहार छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक साइंस मॉडल्स को प्रदर्शित किया। जिसको उपस्थित अभिभावकों एवं विद्यालय के शिक्षकों द्वारा खूब सराहा गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक ध्यानी ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है। छोटे-छोटे आविष्कार ही भविष्य में बड़े-बड़े आविष्कारों की जननी है।
इस अवसर पर अमित जोशी, सुरेंद्र रावत, सिकंदर रावत, मुकेश, प्रदीप, विक्रम रावत, जसमीरा तोमर, संगीता, उर्मिला, परमिला पंवार, कविता नौटियाल, रीना आदि अभिभावकों ने विद्यालय की इस नवाचारी पहल की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। शिक्षकगण छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने हेतु उनका मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं। उन्होंने माता मंगला और श्री भोले जी महराज का आभार जताते हुए कहा कि उनके सद्भाव के कारण ही सैकड़ों शिक्षार्थियों को बेहतरीन शिक्षा का अवसर प्राप्त हुआ है।