खेल कार्यक्रमों में श्रीमती जगदंबा देवी एवं श्री मदन लाल रहे विजेता
श्रीनगर। केंद्रीय विद्यालय एसएसबी श्रीनगर में ग्रैंडपैरेंट्स डे धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा सभी बच्चों के दादा-दादी और नाना नानी को आमंत्रित किया गया। इस दौरान वयोवृद्धों के मध्य खेल कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें महिला वर्ग में श्रीमती जगदंबा देवी विजेता रही। पुरुष वर्ग में श्री मदन लाल टम्टा विजेता रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देश की विविध संस्कृतियों पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय की प्राचार्या कृति सक्सेना ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय संगठन हर वर्ष बुजुर्गों के सम्मान में ग्रैंडपेरेंट्स डे का आयोजन करता है। सभी के दादा-दादी और नाना-नानी बच्चों को खुश रखने के लिए अपनी खुशियों से समझौता करते हैं। सभी छात्र छात्राओं को बुजुर्गों का सदैव सम्मान करना चाहिए। जीवन में उच्च मुकाम हासिल कर उन्हें गौरवान्वित करें।
महावीर रावत, वीरा सक्सेना आदि ने विद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर श्रेया नेगी, सावित्री रावत, विजय प्रकाश, सुनीता रावत, जगत बर्थवाल आदि शिक्षक मौजूद थे।