जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के दिये निर्देश
श्रीनगर। सिविल जज रजनीश मोहन की अध्यक्षता में वरिष्ठ नागरिकों एवं कूड़ा बीनने वाले व्यक्तियों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किए जाने हेतु बैठक आयोजित हुई।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आयोजित हुई इस बैठक में सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया। बैठक में बुजुर्ग व्यक्तियों एवं कूड़ा बीनने वाले व्यक्तियों को जनकल्याणकारी योजनाओं लाभ दिए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में तहसीलदार हरीश जोशी, कोतवाल विनोद गुन्साई, स्वास्थ्य निरीक्षक शशि पन्वार, बार काउंसिल के सदस्य अर्जुन भंडारी, बार एसोसिएशन श्रीनगर के अध्यक्ष प्रमेश जोशी, सदस्य अनूप श्री पांथरी आदि मौजूद थे।