ग्रामीणों ने किया शिक्षक जसवंत लाल का सम्मान
सामाजिक सरोकारों से जुड़े शिक्षक जसवंत लाल डा.भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय फैलोशिप से हुए थे सम्मानित
कीर्तिनगर। राजकीय इंटर कॉलेज पीपलीधार डागर के प्रवक्ता जसवंत लाल को डा.भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय फैलोशिप मिलने पर उन्हें पीपलीधार बाजार के व्यापारियों और ग्रामीणों द्वारा सम्मानित किया गया।
गुरुवार को ग्रामीणों ने शिक्षक जसवंत लाल को फूलमाला पहनाकर उन्हें सम्मानित करते हुए कहा कि वह कुशल शिक्षक के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए समाजसेवी भी हैं। ग्रामीणों के हर सुख दुख में साथ देते हैं। इस मौके पर मोर सिह नेगी, कृष्ण दत्त भट्ट, गुरू प्रसाद फोंदडी, उत्तम सिंह नेगी,रणवीर सिंह महर,युद्धवीर सिह राणा, सूर्यपाल राणा, गौतम सिह नेगी, दया राम भट्ट, गंभीर सिंह नेगी, अमरा देव भट्ट, प्रवीण भट्ट, राजेन्द्र प्रसाद जोशी, विमल राणा, मुकेश बडथ्वाल आदि मौजूद थे।