भारतीय अर्थव्यवस्था का सबसे मज़बूत आधार उसकी युवा शक्ति: प्रो.हिमांशु बौड़ाई
अर्थशास्त्र विभाग द्वारा भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम विकसित भारत 2047 युवाओं की आवाज़ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला
श्रीनगर। एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम विकसित भारत 2047 युवाओं की आवाज़ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीन स्कूल ऑफ़ सोशल साइंसेज प्रो.हिमांशु बौड़ाई द्वारा विकसित भारत 2047 के विज़न पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की युवा शक्ति उस देश की अर्थव्यवस्था,समाज एवं विचार को प्रगति के उच्चतम स्तर तक ले जा सकती है। भारतीय अर्थव्यवस्था का सबसे मज़बूत आधार उसकी युवा शक्ति है जो उसको आने वाले वर्षों में विश्व पटल पर विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में शामिल कर सकती है।
अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. एमसी सती ने पूर्व से लेकर वर्तमान तक भारतीय अर्थव्यवस्था की प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के माध्यम से वर्ष 2047 में भारत के विकसित राष्ट्र विज़न को साकार करने मैं युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। कार्यशाला में विभाग के सहायक आचार्य डॉ.रुक्मणी , डॉ.चंद्रशेखर ,डॉ. ठाकुर देव पांडे सहित छात्रों में आंचल राणा, तनुज राणा, रोहित, गुलफ़िज़ा, प्रीतिका,अंकिता, रेनू ,काजल,विशाल, उदित एवं विदिशा ने अपने विचार व्यक्त किये।