छात्रों ने बिखेरे संस्कृति के विविध रंग
श्रीनगर। मास्टर माइंड पब्लिक स्कूल में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई शानदार प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रो.डीएस नेगी (से.नि.) एवं विशिष्ट अतिथि बलूनी पब्लिक स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य आरएस नेगी ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो. डीएस नेगी ने कहा कि शिक्षक छात्रों को हमेशा प्रेरणा से भरते रहें। छात्र बचपन से ही अपने अंदर आत्मविश्वास की भावना विकसित कर उच्च मुकाम हासिल करें।
गुरुवार को मास्टरमाइंड पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों द्वारा देशभक्ति व भारत की विविध संस्कृतियों पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नन्हे मुन्नों द्वारा चंदा चमके चमचम, लुंगी डांस लुंगी डांस, है प्रीत जहां की रीत सदा आदि गानों पर नृत्य किया गया। इसके अतिरिक्त आरंभ है प्रचंड है, तारा लागो रे आदि एक से बढ़कर एक गानों पर प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अर्जुन सिंह गुसाई ने उपस्थित अतिथियों का आभार जताया।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब अलकनंदा वैली के सचिव धनेश उनियाल, प्रधानाचार्या मीना राणा, अध्यक्ष हरि सिंह पंवार, गजपाल सिंह रावत, उम्मेद सिंह मेहरा आदि मौजूद थे।