मेडिकल स्टोर खुलने से तीमारदार और मरीजों ने ली राहत की सांस
श्रीनगर। मेडिकल डिवाइस लाइसेंस बनाने के लिए 15 दिन का समय मिलने और आठ दुकानों में क्रय विक्रय पर रोक लगाने के आदेश निरस्त करने के बाद आखिरकार जनपद के पौड़ी, श्रीनगर, श्रीकोट व कोटद्वार में मेडिकल स्टोर संचालकों ने अपनी दुकानें खोल दी। तीसरे दिन मेडिकल स्टोर संचालकों की हड़ताल खत्म होने से तीमारदार और मरीजों ने राहत की सांस ली।
शुक्रवार को जिलाधिकारी पौड़ी डॉ.आशीष चौहान के निर्देश पर तहसील परिसर में एसडीएम नूपुर वर्मा की उपस्थिति में सहायक औषधि नियंत्रक पौड़ी सुधीर कुमार के साथ दवा प्रतिष्ठान स्वामियों की बैठक बुलाई गई। इसके बाद मेडिकल डिवाइस लाइसेंस बनाये जाने सहित अन्य मानकों के पालन हेतु 15 दिन का समय दिए जाने और आठ मेडिकल स्टोर में लगे क्रय विक्रय की रोक के आदेश को निरस्त किए जाने पर सहमति बन गई। इसके बाद सभी मेडिकल स्टोर संचालकों ने अपनी-अपनी दुकान खोल दी।
इस दौरान सहायक ड्रग कंट्रोलर सुधीर कुमार ने नायब तहसीलदार व पुलिस अधिकारियों के साथ आठ मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। उन्होंने मेडिकल स्टोर संचालकों को कमियों को जल्द सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही 8 मेडिकल स्टोर संचालकों से शपथ पत्र भी लिए गए। ड्रगिस्ट एंड केमिस्ट एसोसिएशन श्रीनगर के अध्यक्ष अजय काला ने बताया की सहायक ड्रग कंट्रोलर द्वारा मेडिकल डिवाइस लाइसेंस सहित अन्य कमियों को सुधारने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। इसके बाद सर्वसम्मति से मेडिकल स्टोर खोल दिए गए हैं।