अभिभावक की भांति विनम्रता से छात्राओं को राष्ट्र के प्रति कर्तव्य के बारे में भी समझाया
नायब तहसीलदार, बीएलओ और प्रधानाचार्य को कैंप लगाकर पंजीकरण कराने के दिए निर्देश
गढ़वाल। मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं स्थानीय स्तर पर मतदाता पंजीकरण के निरीक्षण को लेकर “गढ़वाल जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान” ने नर्सिंग कॉलेज डोभ श्रीकोट का निरीक्षण किया। काफी संख्या में छात्राओं का नाम स्थानीय स्तर पर निर्वाचक नामावली में पंजीकृत नहीं होने पर डीएम ने शिक्षक की भांति छात्राओं की क्लास लेते हुए उन्हें राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को समझाया। साथ ही सख्त लहजे में कहा कि जिनको आगे चलकर विभिन्न क्षेत्रों में देश का प्रतिनिधित्व करना है वह अगर राष्ट्र के प्रति अपना फर्ज भूल जाए तो इससे बड़ी बिडंबना नहीं हो सकती।
सोमवार को नर्सिंग कॉलेज डोभ श्रीकोट पहुंचकर डीएम डॉ. आशीष चौहान ने 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी बालिकाओं के मतदाता सूची में पंजीकरण तथा स्थानीय स्तर पर पंजीकरण की जानकारी ली। इस दौरान निर्वाचक नामावली में पंजीकृत नहीं हुई छात्राओं से उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी लोगों के मतदान में प्रतिभाग करवाने के लिए जोर-शोर से अभियान चला रहा है। उसके बावजूद भी कुछ लोग अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहे हैं।
जिलाधिकारी ने एक शिक्षक की भांति बालिकाओं को जहां सख्त लहजे में डांट लगाई वहीं अभिभावक की भांति विनम्रता से उनको राष्ट्र के प्रति कर्तव्य के बारे में समझाया। कहा कि आज भी पुरूष के मुकाबले महिलाओं का मत प्रतिशत संतोषजनक नहीं है।
डीएम ने नायब तहसीलदार, नर्सिंग कॉलेज डोभ श्रीकोट की प्रधानाचार्य, पटवारी और बीएलओ को नर्सिंग कॉलेज में अध्यनरत छात्राओं का नाम स्थानीय निर्वाचक नामावली में दर्ज करने हेतु जल्द कैम्प लगाने के निर्देश दिये।