न्यायिक कार्यों से विरत रहे अधिवक्ता
श्रीनगर। वरिष्ठ अधिवक्ता सुबोध भट्ट की माता श्रीमती कल्पेश्वरी भट्ट के निधन पर बार एसोसिएशन श्रीनगर ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उनके निधन पर अधिवक्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और न्यायिक कार्यों से विरत रहे।
शोक व्यक्त करने वालों में बार काउंसिल आफ उत्तराखंड के सदस्य अर्जुन सिंह भंडारी, संरक्षक अनूप श्री पांथरी, अध्यक्ष प्रमेश जोशी, उपाध्यक्ष जगजीत सिंह जयाड़ा, सचिव ब्रह्मानंद भट्ट, सह सचिव देवी प्रसाद खरे, दीपक भंडारी, विकास पंत, प्रदीप मैठाणी, सुमन रावत, भूपेंद्र पुंडीर, बलवीर सिंह रौतेला, विकास कठैत, सुरेंद्र सिंह रौथाण, ओम प्रकाश मैठाणी आदि शामिल थे।