कपकोट में आयोजित चेलि ब्वारयूं कौतिक (मातृशक्ति उत्सव) में सीएम धामी ने किया प्रतिभाग
कुमाऊँ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल की मुहिम को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निरंतर आगे बढ़ाने के प्रयासों में जुटे हैं। पर्वतीय जिलों के भ्रमण के दौरान सीएम धामी स्थानीय स्तर पर बनाए जाने वाले उत्पादों की ब्रांडिंग में जुट जाते हैं।
बागेश्वर के कपकोट में आयोजित चेलि ब्वारयूं कौतिक (मातृशक्ति उत्सव) कार्यक्रम में प्रतिभाग के दौरान सीएम धामी ने स्थानीय स्तर पर बनाए जा रहे उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरान क्षेत्र की विभिन्न घाटियों में निर्मित हस्तशिल्प और हस्तकला उत्पादों को बनाने में स्थानीय महिलाओं की हौंसलाअफजाई की। इस दौरान सीएम ने खुद तांबे के बर्तन में कलाकृतियां एवं रिंगाल की टोकरी भी बनाई। उन्होंने आमजन से स्थानीय उत्पादों को खरीदारी का आह्वान किया। इससे पूर्व सीएम द्वारा टिहरी भ्रमण के दौरान कुछ इसी तरह से महिलाओं का हाथ बंटाकर उन्होंने उनका हौसला बढ़ाया था।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को देश-दुनिया मे पहचान मिले इसके लिए राज्य सरकार की ओर से हाउस ऑफ हिमाल्यास नाम से ब्रांड लांच किया गया है। इसका उद्देश्य यही है कि उत्तराखंड के जितने भी उत्पाद स्थानीय स्तर पर अलग अलग नाम से बिक रहे हैं उन्हें एक छत के नीचे लाकर नई पहचान दिलाई जा सके।