मुख्यमंत्री ने वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी स्मृति मेले को भव्य स्वरूप के साथ कृषि एवं औद्योगिक विकास मेले के रूप में मनाये जाने की घोषणा की
कीर्तिनगर। विकासखंड कीर्तिनगर के मलेथा गांव में ऐतिहासिक “वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी ” स्मृति मेले का आगाज गुरुवार को गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत एवं क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी ने किया। इस अवसर गढ़वाल सांसद एवं क्षेत्रीय विधायक ने ग्रामीणों के साथ ऐतिहासिक मलेथा गूल व माधो सिंह भंडारी स्मारक स्थल में पूजा अर्चना की। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी स्मृति मेले को भव्य स्वरूप के साथ कृषि एवं औद्योगिक विकास मेले के रूप में मनाये जाने की घोषणा की।
पांच दिवसीय वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी स्मृति विकास मेले के अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा अपने स्टाल मेला स्थल पर लगाए गए। मुख्य अतिथि सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी द्वारा क्षेत्र की खुशहाली के लिए किया गया त्याग और बलिदान सभी के लिए एक प्रेरणा है। इस दौरान उन्होंने मेला स्थल पर लगाए गए स्टालों का निरीक्षण करते हुए झाड़ू बनाने के स्वरोजगार में जुटे स्थानीय युवा मधुसूदन सेमवाल के प्रयासों की सराहना की।
विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी ने अपने गांव की खुशहाली के लिए किस प्रकार अपने बालक का बलिदान दिया और अपने गांव के लिए पानी की नहर बनाई यह सब को ज्ञात है। यह मेला दिव्य और भव्य हो और इसकी वीर गाथा आने वाली पीढ़ी तक पहुंचे। इस हेतु मेले को भव्य तरीके से आयोजित करने के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया था।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा मेले को भव्य स्वरूप के साथ कृषि व औद्योगिक मेले के रूप में मनाए जाने की घोषणा कर दी गई है। जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह मेला पूरे उत्तराखंड का मेला बने इसके लिए प्रयासरत हूँ।
इस अवसर पर माधो सिंह भंडारी स्मारक स्थल में लगभग सवा करोड़ की लागत से भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद तीरथ सिंह रावत एवं विधायक विनोद कंडारी द्वारा किया गया। वीर शिरोमणि माधो सिंह भंडारी स्मृति सांस्कृतिक समिति के सचिव सुरजीत सिंह राणा ने बताया कि 5 और 6 जनवरी को माधो सिंह भंडारी नृत्य नाटिका का मंचन किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम सोनिया पंत, नगर पंचायत कीर्तिनगर की निवर्तमान अध्यक्ष कैलाशी जाखी, रणजीत सिंह , जिला मंत्री नरेंद्र कुँवर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महिपाल बुटोला, दीपक राणा आदि मौजूद थे।