भारत माता की जयकारों से गूंजी टनल
मिष्ठान वितरण कर मनाई खुशी

श्रीनगर। वह दिन दूर नहीं जब पहाड़ों पर रेल छुकछुक करती हुई दौड़ेगी। 125 किमी लम्बी ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना के अंतर्गत चल रहे कार्य में शनिवार को एक सफलता और जुड़ गई। आरवीएनएल द्वारा श्रीकोट के नजदीक टनल 11 में एडीट फाइव से एडीट सिक्स के बीच मुख्य सुरंग (Main tunnel) लंबाई 2.14 km का दूसरा ब्रेकथ्रू सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिसके बाद इस टनल के मुहाने एक दूसरे से मिल गए। इस अवसर पर रेल विकास निगम लिमिटेड, ऋतिक प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड व एकॉम के अधिकारियों, कर्मचारियों ने खुशी मनाकर मिष्ठान वितरण किया। इस दौरान टनल भारत माता के जयकारों से गूंज उठी। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी नूपुर वर्मा ने सफल ब्रेकथ्रू पर सभी को बधाई दी।


125 किलोमीटर लंबा ऋषिकेश कर्णप्रयाग नई बीजी रेल लाइन के पैकेज 6 में आरवीएनएल सुरंग 11 का निर्माण कर रहा है। यह सुरंग जीएनटीआई से शुरू होकर डुंगरीपंत गांव तक खत्म हो रही है। 9 किलोमीटर लंबी यह पैकेज टनल कीर्तिनगर व धारी देवी रेलवे स्टेशनों को जोड़ेगी। विगत अक्टूबर माह में यहाँ पर एस्केप टनल के ब्रेक थ्रू को सफलतापूर्वक संपादित किया गया था। दूसरे ब्रेकथ्रू समारोह के अवसर पर आरवीएनएल के एजीएम पमीर अरोड़ा ने कहा कि कुल 6 ब्रेकथ्रू में से दूसरा ब्रेकथ्रू आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। इसके बाद मार्च या अप्रैल तक तीसरा ब्रेकथ्रू होगा। कार्य तेज गति से चल रहा है, इसको समय से पूरा करने के लिए सभी प्रयासरत हैं।

ऋतिक के परियोजना प्रबंधक वीरेश चलमी ने कहा कि हार्ड रॉक न होने के कारण यहाँ पर कार्य करना बहुत चुनौतीपूर्ण रहा, फिर भी कार्य अच्छे से हुआ। इस अवसर पर आरवीएनएल के परियोजना निदेशक पीयूष पंत, आरवीएनएल पैकेज सर्वे टीम के हेड नितेश रैवानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष वासुदेव कंडारी सहित रेलवे से जुड़े कई कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.