नव सृजित नगर निगम श्रीनगर को सुंदर बनाने की दिशा में किया जा रहा कार्य
श्रीनगर। नगर निगम श्रीनगर द्वारा उफल्डा के पास लगाये गये वेलकम टू श्रीनगर (Welcome to srinagar) स्वागत बोर्ड का अनावरण कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने किया। रात्रि के समय लाइटों से जगमगा रहा यह स्वागत बोर्ड नगर निगम श्रीनगर की सुंदरता को बढ़ा रहा है। कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने शहरवासियों से इस स्थान पर एक सेल्फी खींचने की अपील की है।
मंगलवार को स्वागत बोर्ड के अनावरण के अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि नगर निगम को सुन्दर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। नगर निगम श्रीनगर ने बोर्ड में नगर क्षेत्र के पौराणिक मंदिरों को स्थान दिया गया है, जो पर्यटन को आकर्षित करने का कार्य करेगा। इस अवसर पर बैकुंठ चतुर्दशी मेले में प्रतिभाग करने वाली कीर्तन मंडलियों को उपहार भी वितरित किए गए। स्थानीय महिलाओं को प्रोत्साहित करने में योगदान देने के लिए विजयलक्ष्मी रतूड़ी एवं सीमा भंडारी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर नगर आयुक्त उप जिलाधिकारी नुपुर वर्मा, सहायक नगर आयुक्त रविराज बंगारी, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, उद्योग व्यपार मंडल के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, स्वास्थ्य निरीक्षक शशि पंवार, राम प्रकाश जायसवाल, अवर अभियंता पूजा नेगी, शिवमोहन रावत, आनंद भंडारी आदि मौजूद थे।