स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत द्वारा 554 नर्सिंग अधिकारियों को किये गए नियुक्ति पत्र वितरित
गढ़वाल। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ की कमी के चलते अब रोगियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रदेश के स्वास्थ्य महकमे ने जन-जन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सरकारी अस्पतालों में खाली पड़े नर्सिंग अधिकारियों की वर्षवार भर्ती अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में पहले चरण के तहत गढ़वाल मंडल में स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत द्वारा 554 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर दिए गए हैं। नियुक्त पत्र पाकर सभी नर्सिंग अधिकारियों में खुशी की लहर है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने 8 जनवरी को चमोली जिले में 91 नर्सिंग अधिकारियो, रुद्रप्रयाग जिले में 89 नर्सिंग अधिकारियो, 9 जनवरी को पौड़ी जिले में 192 नर्सिंग अधिकारियो को, 10 जनवरी को टिहरी जिले में 89 नर्सिंग अधिकारियो को, उत्तरकाशी जिले में 93 नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र बांटे। 3 दिनों में 554 नर्सिंग अधिकारियो को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। वर्षों से सरकारी रोजगार की बाट जो रहे चयनित नर्सिंग अधिकारियों में खुशी की लहर छा गई। सभी चयनित नर्सिंग अधिकारियों व संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत का आभार जताया। साथ ही उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण बिजल्वाण ने बताया कि यह भर्ती पूरे 13 वर्षों बाद आई है। इसमें उन लोगों का चयन हुआ है जो लोग काफी वर्षों से अपनी सेवाएं दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में दे रहे थे,जो नौकरी की आस छोड़ चुके थे और जिन लोगो की उम्र सीमा पार हो रही थी। जिसके लिए संगठन प्रदेश सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी का बारंबार धन्यवाद देते हैं।
उन्होंने इतनी बड़ी संख्या में प्रदेश सरकार को नर्सिंग अधिकारी एक साथ दिए। कहा कि नियुक्ति पा चुके नर्सिंग अधिकारी जल्द से जल्द अपनी ड्यूटी को ज्वाइन करके कर्तव्यनिष्ठा से प्रदेश की जनता की सेवा करे। इस मौके पर प्रदेश सचिव गोविंद सिंह रावत,कोषाध्यक्ष रवि सिंह रावत,उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह जीना,मीडिया प्रभारी महिपाल सिंह, गंगा रावत, अमिता धीमान, सुनील रावत, तृप्ति, हेमा, प्रवीण, जगदीप, कुशाल, अनिल, अजय, आशीष, अल्का,हिमांशु, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।