तहसील परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

श्रीनगर। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष सिविल जज रजनीश मोहन के नेतृत्व में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें सिविल द्वारा युवाओं को कानून से संबंधित जानकारी दी गई और उन्हें उनके विधिक अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया।

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तहसील परिसर में आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में सिविल जज रजनीश मोहन ने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। उन्होंने युवाओं को उनके विधिक अधिकारों एवं कर्तव्य के बारे में बताया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेश जोशी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेकर युवा सफलता प्राप्त करें।

कार्यक्रम में बार काउंसिल उत्तराखंड के सदस्य अर्जुन भंडारी, बार एसोसिएशन के संरक्षक अनूप श्री पांथरी, सचिव ब्रह्मानंद भट्ट, कोषाध्यक्ष सुबोध भट्ट, विकास पंत, प्रदीप मैठाणी, विकास कठैत, देवी प्रसाद खरे, पीएलबी सदस्य प्रीति बिष्ट, पूनम हटवाल, ज्योतिष घिल्डियाल, आनंद प्रकाश भारती आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.