कृषि और प्रकृति को समर्पित लोहड़ी पर्व से छात्रों को अवगत कराया
श्रीनगर। लोहड़ी पर्व के अवसर पर एंजेल्स हेवन स्कूल खन्दूखाल में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने लोहड़ी के गीत गाये और आग जलाकर उसके चारों ओर नृत्य कर लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया। विद्यालय की मुख्य अध्यापिका विभा भट्ट ने कृषि और प्रकृति को समर्पित लोहड़ी पर्व से छात्रों को अवगत कराया। बताया कि पंजाब का यह प्रसिद्ध पर्व फसल कटने पर मनाया जाता है। समृद्धि और खुशियो का यह पर्व हमे मिलजुल कर रहने और खुशिया मनाने की प्रेरणा देता है। लोहड़ी से संबंधित कहानी भी बच्चों को सुनाई गई।साथ ही बच्चों को मूँगफली और रेवडी वितरित की गई।
इस पर्व पर विद्यालय में चलाए गए स्वच्छता अभियान को जारी रखते हुए छात्रों ने विद्यालय परिसर की सफ़ाई भी की।
बच्चों ने बनाये आकर्षक राम मंदिर
कार्यक्रम के अंत में बच्चों के मध्य “राम मंदिर” बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने आकर्षक राम मंदिर बनाकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। इस प्रतियोगिता में कक्षा आठ के आयुष और कक्षा छः की मौलिका ने प्रथम, कक्षा छः के प्रदीप द्वितीय तथा कक्षा आठवीं के शिवम व कक्षा सातवी के नितिन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक आरपी भट्ट, शिक्षक इंदु, विवेक, शशि कला,ज्योति तथा वंदना उपस्थित रहे।