श्रीनगर के सितारे फेम वसुधा गौतम ने बिखेरा है अपनी आवाज का जादू
श्रीनगर। उत्तराखंड के कुमाँऊनी और गढ़वाली गानों की धूम हर जगह रहती है। किसी भी फंक्शन में गढ़वाली और कुमाँऊनी गाने बजते ही लोग थिरकने को मजबूर हो जाते हैं। मधुर संगीत से सजे हुए गढ़वाली गीत “शोभना” का शुभारंभ श्रीनगर में बुधवार को हुआ। सुरताल संग्राम व श्रीनगर की सितारे फेम वसुधा गौतम ने इस गाने को अपने मधुर सुरों से सजाया है।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सभागार में नये गढ़वाली गीत “शोभना” का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह गौरवान्वित क्षण है, हर माता-पिता की चाहत होती है कि उनके बच्चों की सफलता का मार्ग प्रशस्त हो।
छात्र-छात्राएं जिस भी क्षेत्र में जाएं, उसमें मन लगाकर मेहनत करें। “शोभना” गीत को विनोद चौहान ने अपनी संगीत से सजाया है। गीत के बोल दिनेश चौनियाल ने दिये हैं। विक्की चौहान रिकॉर्डिस्ट, जयवीर डोगरा गीत के एडिटर हैं। वसुधा गौतम पूर्व में श्रीनगर के सितारे व सुरताल संग्राम की विजेता रह चुकी हैं। एसजीआरआर की छात्रा रही वसुधा 5 वर्ष की छोटी उम्र से गायन सीख रही हैं।
उन्होंने बताया कि यह आज की जनरेशन का गाना है। उन्होंने कहा कि गायन के इस सफर में लोक गायक अमित सागर और विरेंद्र रतूड़ी का सहयोग व समर्थन मिलता रहा। जिसके लिए वसुधा ने उनका आभार जताया। संचालन राबाइंका एनएसएस की कर्यक्रम प्रभारी डॉ. सरिता उनियाल ने किया। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान गायिका वसुधा शहर की ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश की धरोहर हैं।
इस अवसर पर वसुधा के पिता विपिन कुमार गौतम, माता ऊषा देवी, शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश काला, रेखा नेगी, महेश गिरी, पूजा गौतम, अनूप बहुगुणा आदि मौजूद थे।