गढ़वाल विश्वविद्यालय की छात्र संघ महासचिव आंचल राणा ने दिल्ली में एनटीए की वरिष्ठ निदेशक डॉ. साधना पराशर से मिलकर छात्रों की समस्याओं से कराया अवगत
श्रीनगर। हेमवती नंदन गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय की छात्रसंघ महासचिव आंचल राणा ने दिल्ली में एनटीए की वरिष्ठ निदेशक डॉ. साधना पराशर से मुलाकात कर उन्हें छात्रों की समस्याओं से अवगत कराया।उन्होंने छात्र हित में सीयूईटी परीक्षा केंद्र श्रीनगर पौड़ी सहित अन्य पहाड़ी जिलों रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी में भी बनाये जाने की मांग की।
छात्र संघ महासचिव आंचल राणा ने सीयूईटी परीक्षा के दौरान छात्रों को हो रही समस्याओं एवं उसके निदान के लिए एनटीए की वरिष्ठ निदेशक डॉ. साधना पराशर को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि गत वर्ष परीक्षा देने वाले छात्रों की सुबह की शिफ्ट और शाम की शिफ्ट दोनों अलग अलग परीक्षा केंद्रों में हुए थे जिसके कारण छात्रों को काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ा था। कहा कि दोनों शिफ्ट के पेपर एक ही परीक्षा केंद्र में हों। साथ ही सभी को उच्च शिक्षा के सुलभ अवसर हेतु सीईयूटी प्रवेश परीक्षा के आवेदन शुल्क को कम करने की मांग की।