मंदिरों की साफ सफाई के साथ, घर-घर बांटे गए अभिमंत्रित अक्षत
22 को शहर में निकलेगी भव्य शोभा यात्रा
आकाशदीप शोरूम द्वारा ब्रांडेड कपड़ों की खरीद पर स्पेशल डिस्काउंट का ऑफर
गौ सेवा संवर्धन समिति द्वारा गौ ग्रास भंडारे का होगा आयोजन
श्रीनगर। अयोध्या में भगवान श्रीराम प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जन-जन में उत्साह बना हुआ है। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी के मुंह में बस एक ही शब्द “जय श्री राम” सुनाई दे रहा है। इस दौरान जहां विद्यालयी बच्चों द्वारा प्रभु श्रीराम की शोभा यात्राएं निकाली गई। वहीं नगर क्षेत्र के पौराणिक मंदिरों में साफ सफाई की गई। श्रीनगर स्थित कपड़ों के ब्रांडेड शोरूम आकाशदीप द्वारा इस शुभ अवसर पर सभी ब्रांडेड कपड़ों की खरीद पर 51% तक की भारी छूट दी जा रही है।
22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह चरम पर है। इस दिव्य और भव्य अवसर पर हर कोई अपनी-अपनी ओर से योगदान दे रहा है। गौ सेवा संवर्धन समिति श्रीनगर के सदस्यों के द्वारा इस अवसर पर गौ ग्रास भंडारे का आयोजन किया जायेगा। समिति के अध्यक्ष अनुज जोशी ने सभी लोगों से गौ ग्रास भंडारे में आने की अपील की है।
श्रीनगर गढ़वाल एवं जनपद रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ स्थित ब्रांडेड शोरूम आकाशदीप में श्रीराम प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सभी ब्रांडेड कपड़ों की खरीद पर 51% तक की छूट दी जाएगी। शोरूम के ऑनर वरुण कपूर ने कहा की वर्षों बाद यह शुभ अवसर आ रहा है। इसलिए यह स्कीम निकाली गई है। रविवार को घर-घर अभिमंत्रित अक्षत और श्रीराम के झंडे वितरित किए गए। 22 जनवरी को शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। श्रीनगर के गोला बाजार की सुंदरता प्रभु श्री राम की जगमगाती हुई तस्वीर के साथ देखते ही बनती है।