भव्यता के साथ मनाया गया श्री रामोत्सव
जमकर उड़ा गुलाल, रामधुन पर जमकर झूमे लोग
श्रीनगर। “श्री राम प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा “उत्सव को श्रीनगर में भव्यता के साथ मनाया गया। इस पुण्य अवसर पर पूरा शहर राम रस में डूबा रहा। इस दौरान जहाँ जमकर गुलाल उड़ाया गया वहीं सुबह से लेकर देर रात्रि तक राम धुन में लोग झूमते रहे। विभिन्न मंदिरों में अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। विभिन्न स्थानों में राम के धुन और कीर्तन भजनों की गूँज सुनाई देती रही।
श्रीनगर के सिद्धपीठ कमलेश्वर महादेव मंदिर, हनुमान मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर, कटकेश्वर महादेव मंदिर, श्रीकोट में भगवान श्रीरामलीला प्रांगण स्थित मंदिर, चौरास स्थित सूरी देवी मंदिर, ज्वालपा देवी मंदिर और विद्या मंदिर श्रीकोट में हवन पूजन, सहित हनुमान चालीसा व सुंदर कांड का पाठ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर भंडारे का आयोजन भी किया गया। भव्य आयोजन के अवसर पर कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत ने शहर के प्रसिद्ध कमलेश्वर मंदिर, घसिया महादेव मंदिर, लक्ष्मीनारयण मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना कर हवन में आहूति दी।
भव्य शोभायात्रा निकाली गई
श्री राम प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर श्रीनगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर भगवान राम की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। हनुमान मंदिर से निकली शोभायात्रा अपर बाजार होते हुए गोला बाजार, गणेश बाजार, वीरचंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग, काला रोड़ से बद्रीनाथ राजमार्ग होते हुए कार्यक्रम स्थल पर समाप्त हुई। शोभायात्रा में कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत सहित डा. दीपा रावत, कमलेश्वर मंदिर के मंहत आशुतोष पुरी, नागेश्वर मंदिर के महंत नितिन पुरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, दायित्वधारी राज्य मंत्री अतर सिंह असवाल, कमलेश्वर महादेव मंदिर के महंत आशुतोष पुरी, नागेश्वर मंदिर के महंत नितिन पुरी, वासुदेव कंडारी,लखपत भंडारी, भाजपा मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, विकास कुकरेती, दिनेश असवाल, सुरेंद्र चौहान, पंकज सती, प्रमीला भंडारी, पूजा गौतम, सुधीर जोशी, त्रिलोक दर्शन थपलियाल, गंगा सिंह रावत सहित आदि मौजूद थे।
वहीं दूसरी ओर वाल्मिकी समुदाय की ओर से नगर क्षेत्र के मुख्य मार्गों पर भगवान राम, जगत जननी सीता माता, लक्ष्मण, हनुमान की सुंदर झांकी निकाली गई।