रविवार सांय बाघ ने श्रीनगर क्षेत्र के ग्लास हाउस में एक बच्चे पर किया हमला, बच्चे ने तोड़ा दम
खिर्सू ब्लॉक के ग्वाड़ गांव में 3 फरवरी सांय को गुलदार के हमले से हुई हो गई थी मासूम की मौत
श्रीनगर। बाघ के खौफ के कारण जिला प्रशासन ने खिर्सू विकासखंड के अंतर्गत समस्त विद्यालयों में 5 और 6 फरवरी को 2 दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।
खिर्सू ब्लॉक के ग्वाड़ गांव में 3 फरवरी सांय आंगन में खेल रहे 11 साल के मासूम बच्चे को गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया था। जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई थी। घटना के बाद से क्षेत्र में बाघ का खौफ बना हुआ है। कल रविवार सांय पुनः बाघ ने श्रीनगर के ग्लास हाउस में एक बच्चे पर हमला कर दिया।
वहीं श्रीनगर क्षेत्र के अलकनंदा विहार में दो दिन पूर्व बाघ की तस्वीरें चहलकदमी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। गढ़वाल के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान द्वारा जारी आदेश में क्षेत्र में गुलदार की बढ़ती गतिविधियों के कारण विकासखंड खिर्सू के समस्त शासकीय, अर्धशासकीय, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में 5 और 6 फरवरी को 2 दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है।
2 दिन में दूसरे बच्चे को बाघ ने बनाया निवाला
जानकारी के अनुसार श्रीनगर के ग्लास हाउस क्षेत्र में रविवार सांय 4 साल का मासूम बच्चा अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था, जिस पर बाघ ने अचानक से हमला कर दिया। बाघ उसे घसीटते हुए झाड़ियां में ले गया। परिजनों के शोर करने के बाद बाघ भाग गया, परिजनों द्वारा लहूलुहान बच्चे को किसी तरह संयुक्त अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायल बच्चे ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो रो के बुरा हाल है