दो बच्चों को गुलदार द्वारा निवाला बनाए जाने की घटना के बाद क्षेत्र में बढ़ी बाघ की दहशत
श्रीनगर। बीते दिनों दो बच्चों को गुलदार द्वारा निवाला बनाए जाने की घटना के बाद क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है। फिर कोई अनहोनी ना हो जाए इसके लिए प्रशासन ने 7 से 9 फरवरी तक श्रीनगर सहित क्षेत्र के कई गांवों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। सांय 6:00 बजे से सुबह 6:00 तक आवागमन को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। साथ ही विद्यालयों में कल दिनांक 7 फरवरी को अवकाश घोषित कर दिया गया है।
गत 3 फरवरी को तहसील श्रीनगर के ग्राम ग्वाड़ में 11 वर्षीय अंकित सिंह को गुलदार द्वारा हमला कर मार दिया गया था। इसके बाद 4 फरवरी को श्रीनगर के ग्लास हाउस रोड में 4 वर्षीय अयान अंसारी को गुलदार घर के आंगन से उठाकर ले गया। गुलदार के हमले से अयान की मौत हो गई। जिस कारण क्षेत्र में बाघ की दहशत फैल गई। हालांकि वन विभाग द्वारा बाघ को पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजरे लगाए गए हैं। वहीं बाघ को मारने के आदेश भी जारी हो गए हैं। लेकिन बाघ अभी पकड़ में नहीं आ पाया है।
बाघ की चहलकदमी शहर में कई जगह पर देखी गई। उप जिलाधिकारी श्रीनगर द्वारा जिला प्रशासन को भेजे गए पत्र में सूचना दी गई की मंगलवार तड़के नर्सरी रोड, पौड़ी बस अड्डा व बुघाणी रोड पर बाघ की चहलकदमी व घुर्राने की आवाज सुनाई दी। वही गंगा दर्शन मोड पर बाघ द्वारा एक गाय को शिकार बनाया गया। वही उप वन संरक्षक गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी द्वारा किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र सहित ढिकवालगांव, सरणा बुघाणी, जलेथा, भटोली, ग्वाड़, रैतपुर, कोठगी, खिर्सू गांव में नाइट कर्फ्यू लगाने हेतु पत्र प्रेषित किया।
गढ़वाल जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान द्वारा उक्त गांव में 7 से 9 तारीख तक रात्रि कर्फ्यू (सांय 6 से प्रातः 6 बजे) लगाने के आदेश जारी कर दिए गए। इस समय अवधि में आवागमन को पूर्ण प्रतिबंध किया गया है। साथ ही विद्यालयों में कल दिनांक 7 फरवरी को विकासखंड खिर्सू के समस्त सरकारी, अर्द्ध सरकारी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया। बाघ के खौफ से क्षेत्र में लगातार तीसरे दिन विद्यालय बंद होने के आदेश जारी किए गए।
[…] https://www.uttarakhandprime.com/2024/02/06/fear-of-tiger-night-curfew-imposed-in-many-villages-incl… […]