क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर शिक्षक से साइबर ठगों ने ठग लिए 40 हजार रुपए
श्रीनगर। साइबर फ्रॉड से बचने के लिए कई प्रकार के जागरूकता अभियान चलाए जाने के बावजूद पढ़े-लिखे लोग भी साइबर ठगों के जाल में फंस रहे हैं। विकासखंड कीर्तिनगर के राजकीय इंटर कॉलेज पिपलीधार डागर के प्रवक्ता जसवंत लाल से साइबर ठगों ने 5 फरवरी को 40 हजार रुपए ठग लिए। फेसबुक पर किसी बैंक के क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आए एक लिंक के जरिए उनके साथ यह धोखाधड़ी हुई है। इस मामले में उन्होंने कीर्तिनगर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
शिक्षक जसवंत लाल ने बताया कि कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर उन्होंने क्रेडिट कार्ड बनाने के रजिस्ट्रेशन हेतु एक लिंक देखा। क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता हेतु उन्होंने लिंक पर रजिस्ट्रेशन कर दिया। 4 फरवरी को उनको किसी की कॉल आई जिसने उनसे आधार नंबर व एटीएम नंबर मांग लिया। इसके बाद 5 फरवरी को उनके खाते से पहली बार में 24 हजार 500 रुपए और दूसरी बार 15 हजार 500 रुपए कट गए। उनके खाते में कुल 40 हजार 28 रुपए थे। जिसमें से साइबर ठगों ने उनके खाते से 40 हजार रु. उड़ा लिए। इस मामले में उन्होंने कीर्तिनगर कोतवाली में शिकायत दर्ज करवा कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की।
कीर्तिनगर के कोतवाल देवराज शर्मा ने बताया कि साइबर ठगी के संबंध में शिक्षक के द्वारा मौखिक सूचना मिली है। जिसके बाद साइबर सेल में आवश्यक कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट भेज दी गई है। जिन खातों में पैसा गया उनकी जानकारी कर उन खातों को होल्ड करवाया जाएगा। यदि खाते से पैसा नहीं निकला होगा तो वापस दिलवाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्कूलों सहित कई जगहों पर साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। लेकिन लोग सावधानी नहीं रख रहे हैं।