राजकीय प्राथमिक विद्यालय गवाणा में व्यवस्था पर शिक्षक तैनात
श्रीनगर। विकासखंड कीर्तिनगर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गवाणा में अभिभावकों की मांग पर खंड शिक्षा अधिकारी ने व्यवस्था पर एक शिक्षक को नियुक्त करने के आदेश जारी किए हैं। जिसके लिए अभिभावकों/ग्रामीणों ने विभाग का आभार जताया।
गत 5 फरवरी को विद्यालय में स्थाई शिक्षक नियुक्त किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कीर्तिनगर में प्रदर्शन किया था। ग्रामीणों का कहना था विद्यालय में 40 छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं। विगत 15 माह से विद्यालय केवल एक शिक्षक के भरोसे है। जिस कारण छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने खंड शिक्षा अधिकारी से वार्ता कर शीघ्र स्थाई शिक्षक की नियुक्ति किये जाने की मांग की थी। शिक्षक की नियुक्ति का आदेश जारी होने पर ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की है। बच्चों के सुचारू पठन-पाठन हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी कीर्तिनगर ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोदी कोठार से सुखदेव सिंह को व्यवस्था के तौर पर अग्रिम आदेश तक राजकीय प्राथमिक विद्यालय गवाणा में नियुक्त किये जाने के आदेश दिये।
ग्रामीणों ने शिक्षक की नियुक्ति पर विभाग का आभार व्यक्त किया है।