किसान आंदोलन के समर्थन में किया प्रदर्शन
Farmers movement
श्रीनगर। किसान आंदोलन के समर्थन में ऑल इंडिया डीएसओ छात्र संगठन और एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों ने स्थानीय गोला बाजार में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने पौड़ी बस अड्डे से वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मार्ग होते हुए गोला बाजार तक रैली निकाली। प्रदर्शन के दौरान डीएसओ छात्र संगठन और एसयूसीआई कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों ने एमएसपी लागू करने, किसानों पर लगाये फर्जी मुकदमे वापस करने आदि की मांग की ।
डीएसओ के सदस्य कुलदीप चंद रमोला ने कहा कि पहले भी किसान आंदोलन हुआ था। उस समय सरकार ने एमएसपी लागू करने की बात कही थी। लेकिन सरकार ने किसानों की मांगों को नहीं माना है। सरकार को न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी तौर पर शीघ्र मंजूरी देनी चाहिए।
डीएसओ की कार्यकारणी सदस्य रेशमा पंवार ने कहा कि एआईडीएसओ किसान आन्दोलन के समर्थन में अखिल भारतीय विरोध दिवस के रूप में मना रहा है। उन्होंने कहा कि किसान काफी समय से एमएसपी लागू करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनके साथ कुछ ऐसा बर्ताव कर रही है कि ऐसा लग रहा है जैसे किसी दूसरे देश से किसान आकर आंदोलन कर रहे हो, सड़कों पर कीलें बिछाई जा रही हैं।
एसयूसीएसआई कम्युनिस्ट के राज्य संयोजक डॉ. मुकेश सेमवाल ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा आज ग्रामीण बंद का आह्वान किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों का आंदोलन एक वाजिब आंदोलन है और यह भारत के भविष्य का आंदोलन है। कहा की किसान बड़ी मुश्किल से फसल उगाता है। उसे कम से कम उसकी लागत मूल्य का भुगतान मिलना चाहिए। प्रदर्शन में मोनिका, हिमानी, राजदीप, अजय, भानु, अमित, संदीप, निशा, संतोषी आदि शामिल थे।