नलों में पेयजल नहीं आने से ग्रामीणों में आक्रोश
विकासखंड खिर्सू के कोटी गांव में जल जीवन मिशन के तहत तीन साल पहले 34 परिवारों को हर घर नल योजना से जोड़ा गया था
श्रीनगर। हैरान कर देने वाली खबर विकासखंड खिर्सू के कोटी गांव से है। ग्रामीणों के अनुसार, पेयजल निगम श्रीनगर द्वारा जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2021 में कोटी गांव के 34 परिवारों को हर घर नल योजना से जोड़ा गया था। लेकिन 3 साल बीतने के बावजूद इन नलों में अभी तक जल नहीं टपका है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि बिना पानी के बिलों का भुगतान नहीं किया जाएगा।
कोटी गांव के सामाजिक कार्यकर्ता गजेंद्र सिंह ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व वर्ष 2021 में उनकी ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत 34 परिवारों को हर घर नल पेयजल योजना से जोड़ा गया। उक्त योजना जब से बनी है। उस दिन से आज तक उनके नलों में पेयजल नहीं आया है। जिससे ग्रामीणों को इस योजना का लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि यह योजना बनाकर विभाग द्वारा केवल व्यर्थ बजट खर्च किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि दूसरी पेयजल योजना से पर्याप्त पानी नहीं मिल पाता। जिस कारण ग्रामीण पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं।
ग्रामीण गजेंद्र सिंह ने कहा कि उक्त समस्या के समाधान के लिए वह संबंधित विभागों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। ग्रामीण उमाचरण सिंह, पुरुषोत्तम घिल्डियाल, नंदी लाल, सरोज लाल, रामलाल, कुंदन सिंह, जगमोहन रावत, कृष्ण कुमार, भारत सिंह आदि ने जिलाधिकारी पौड़ी और पेयजल निगम श्रीनगर को समस्या के समाधान हेतु ज्ञापन भेजा है।
पेयजल निगम निर्माण शाखा की अधिशासी अभियंता दीक्षा नौटियाल ने बताया कि उक्त योजना को जल संस्थान के हस्तगत कर दिया गया था। ढिक्वालगांव पेयजल पंपिंग योजना से कोटी गाँव को पेयजल आपूर्ति होनी है। जिसकी जिम्मेदारी जल संस्थान के पास है।