जनपक्षीय पत्रकारिता के लिए सदैव सजग
छात्र आंदोलनों में रहे अग्रणीय
ऋषिकेश। श्रीनगर गढ़वाल से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले राजीव खत्री को प्रेस क्लब ऋषिकेश का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। प्रेस क्लब ऋषिकेश ने बैठक आयोजित कर कार्यकारिणी का विस्तार किया। जिसमें सर्व सम्मति से राजीव खत्री को कार्यकारी अध्यक्ष नामित किया गया।
बैठक का संचालन महासचिव विनय पांडे ने किया। सहायक निदेशक सूचना बद्री चंद नेगी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी है।
शनिवार को प्रेस क्लब सभागार में प्रेस क्लब अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद नौटियाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यकारिणी के विस्तार पर चर्चा की गई। जिसके तहत मनीष अग्रवाल उपाध्यक्ष, सूरज मणि सिल्सवाल व राजेंद्र भंडारी सह सचिव, अमित कंडियाल कोषाध्यक्ष, सचिव रेखा भंडारी सांस्कृतिक सचिव, पंकज कौशल क्रीड़ा सचिव, प्रचार सचिव दिनेश सुरियाल, रणवीर सिंह पुस्तकालयाध्यक्ष चुने गए। विक्रम सिंह, अनिल शर्मा, हरीश तिवारी, मनोहर काला, जितेंद्र चमोली व सुदीप पंचभैय्या को संरक्षक मंडल में शामिल किया गया। सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों ने पत्रकारों के हित में संघर्षरत रहने की बात कही। बैठक में आलोक पंवार, राजेश शर्मा, राव शहजाद, सागर रस्तोगी आदि मौजूद रहे।
छात्र आंदोलनों में रहे अग्रणीय
पूर्व में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र रहे राजीव खत्री छात्र हितों के लिए सदैव सक्रिय रहे। विभिन्न छात्र संगठनों में सक्रिय रहते हुए राजीव द्वारा छात्र हितों के लिए अनेक आंदोलनों में भाग लिया गया। इसके बाद राजीव द्वारा श्रीनगर क्षेत्र से पत्रकारिता की शुरुआत की गई। उन्होंने उत्तरकाशी पौड़ी आदि जगहों पर उन्होंने विभिन्न समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दी। वह सदैव जनपक्षीय पत्रकारिता के लिए सदैव सजग रहे। राजीव पूर्व में गढ़वाल प्रेस क्लब पौड़ी के अध्यक्ष व उत्तराखंड पत्रकार यूनियन उत्तरकाशी के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं।