सड़क निर्माण न होने पर ग्रामीणों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी
श्रीनगर। गाँव तक सड़क निर्माण न होने से गुस्साए विकासखंड देवप्रयाग के सुनार, सिरनी और दंदेली, भडोली गांव के ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी के कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण हेतु जल्द टेंडर प्रक्रिया जारी न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी।
बुधवार को सामाजिक कार्यकर्ता गणेश भट्ट के नेतृत्व में विकासखंड देवप्रयाग के सुनार, सिरनी और दंदेली, भडोली गांव के ग्रामीणों ने हाथों पर रोड नहीं तो वोट नहीं लिखी तख्तियां लेकर भल्लेगांव से मलेथा तक आक्रोश रैली निकाली। ग्रामीण क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों को कार्यालय का शटर बंद मिला। आक्रोशित ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग को लेकर कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए। गणेश भट्ट ने कहा कि 19 वर्ष पूर्व ग्रामीणों ने श्रमदान कर गांव तक कच्ची सड़क का निर्माण किया था। इस सड़क की हालत आज इतनी खराब है कि 108 एंबुलेंस से लेकर कोई भी वाहन चालक इस सड़क पर चलने को तैयार नहीं है। कई सरकारें आई और गई लेकिन उक्त गांव के लिए पक्की सड़क नहीं बन पाई। जिस कारण क्षेत्रीय जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
धरना प्रदर्शन के दौरान दंदेली के पूर्व ग्राम प्रधान सज्जन लाल ने कहा कि क्षेत्र का दुर्भाग्य है कि हाइवे से मात्र 2 किमी दूरी पर बसे गांव रोड की सुविधा से वंचित हैं। पूर्व सैनिक ऋषि राम रतूड़ी ने कहा कि यदि सुनार गांव सिरनी गांव रोड में भी शीघ्र टेंडर प्रक्रिया शुरू कर निर्माण कार्य शुरू न किया गया तो समस्त ग्रामीण राज्य सरकार के विरोध में भूख हड़ताल शुरू करेंगे।
धरना प्रदर्शन करने वालों में दंदेली प्रधान हेमलता देवी, गंगा प्रसाद, मुन्नी देवी, संगीता देवी, रेखा देवी, कविता देवी, यशोदा देवी, अमर देई देवी, शोभा देवी, प्रकाशी देवी, मुकेश लिंगवाल, सुभाष लिंगवाल, चंदकला देवी, पवन सिंह, विमल लिंगवाल, रघुनाथ लिंगवाल, रंगी लाल, राम किशन आदि शामिल थे।
सड़क के लिए टेंडर हुआ जारी
उधर क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग अस्थाई खंड कीर्तिनगर की ओर से देवप्रयाग में बागवान से जामणिखाल मोटर मार्ग के किलोमीटर 2 से दंदेली, भडोली मोटर मार्ग के नवनिर्माण कार्य (लंबाई 2.775 किमी) के लिए टेंडर जारी कर दिए गए। विभाग के अधिशासी अभियंता डीपी आर्य ने बताया कि 3 माह में सड़क का नवनिर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा।