“Yuva sangam Team Uttrakhand”
पद्मश्री कल्याण सिंह रावत एवं कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने दिखाई हरी झंडी
श्रीनगर। एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों के उच्च शिक्षण संस्थानों से चयनित 50 छात्र छात्राओं की तमिलनाडु एवं पुडुचेरी की प्रगति यात्रा का गुरुवार को शुभारंभ किया गया। छात्रों की युवा संगम टीम को मुख्य अतिथि पर्यावरणविद एवं मैती आंदोलन के संस्थापक रहे पद्मश्री कल्याण सिंह रावत एवं गढ़वाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पद्मश्री कल्याण सिंह रावत ने कहा कि इस दौरान छात्र-छात्राओं को उत्तर भारत तथा दक्षिण भारत की संस्कृति, परंपराएं एवं प्रौद्योगिकी के बारे में ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
कुलपति प्रो.अन्नपूर्णा नौटियाल ने भारत सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के अंतर्गत ‘ युवा संगम कार्यक्रम’ की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से छात्र-छात्राएं प्रगति, परंपरा, परस्पर सहयोग, प्रौद्योगिकी तथा पर्यटन से परिचित होंगे। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि अपने ज्ञान को समाज एवं राष्ट्र निर्माण में लगाएंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रो.जेपी भट्ट द्वारा किया गया। इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रो. एमएस नेगी, प्रॉक्टर प्रो. वीपी नैथानी, डीन प्रो. हिमांशु बौड़ाई, प्रो. मंजुला राणा, प्रो. एमसी सती, नोडल अधिकारी प्रो. प्रशांत कंडारी आदि उपस्थित रहे।