राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद निस्तारित किए जाने को लेकर हुई विस्तारपूर्वक चर्चा
श्रीनगर में 9 मार्च को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत
श्रीनगर। आगामी 9 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु सिविल जज रजनीश मोहन की अध्यक्षता में प्री लोक अदालत/बैठक आयोजित हुई।
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी के दिशा निर्देशन में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीनगर कार्यालय के विश्राम कक्ष में आयोजित बैठक में सिविल जज रजनीश मोहन द्वारा बार एशोसिएशन के अधिवक्तागणों से अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु विचार विमर्श किया गया। साथ ही बैंक कर्मचारियों से प्रीलिटिगेशन वाद के निस्तारण हेतु विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। बैठक में तहसीलदार धीरज राणा, बार काउंसिल उत्तराखंड के सदस्य अर्जुन सिंह भंडारी, बार एसोसिएशन श्रीनगर के संरक्षक अनूप श्री पांथरी , अध्यक्ष प्रमेश चंद्र जोशी, सचिव ब्रह्मानंद भट्ट, कोषाध्यक्ष सुबोध भट्ट सहित श्रीनगर के समस्त बैंकों के कर्मचारी उपस्थित रहे।