“NIT UTTRAKHAND”
सत्र 2024-25 में भौतिकी, रसायन एवं गणित विषयों पर दिए जाएंगे प्रवेश
एनआईटी की बोर्ड ऑफ गवर्नेंस की बैठक में प्रस्ताव हुआ पास
श्रीनगर। उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ने की चाह रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। इंजीनियरिंग के साथ-साथ राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान एनआईटी श्रीनगर से अब छात्र छात्राएं एमएससी में प्रवेश ले सकेंगे। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान श्रीनगर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में एमएससी भौतिकी विज्ञान, गणित, एवं रसायन विज्ञान की 20-20 सीटों पर प्रवेश का प्रस्ताव पास हुआ है। इन सीटों पर सीसीएमटी के द्वारा प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिए जाएंगे।
एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर ललित अवस्थी ने बताया कि एनआईटी की बोर्ड ऑफ गवर्नेंस ने निर्णय लिया है कि एनआईटी में एमएससी (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, एवं गणित) की 20-20 सीटों पर इसी सत्र से प्रवेश दिए जाएंगे। इन सीटों पर सीसीएमटी के द्वारा प्रवेश परीक्षा के बाद एडमिशन होगा। सीटें रिक्त होने पर संस्थान अपने स्तर से भी प्रवेश परीक्षा आयोजित कर सकता है।
एनआईटी चला रहा जॉब ओरिएंटेड कोर्स
प्रोफेसर अवस्थी ने बताया कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान शॉर्ट टर्म कोर्स भी चला रहा है। आईटी से संबंधित एक कोर्स अभी चल रहा है। कोशिश है कि 12वीं और आईटीआई पास छात्र-छात्राओं के लिए हर विभाग में एक शॉर्ट टर्म कोर्स संचालित हो सके। जिससे उत्तराखंड के बच्चों का स्किल डेवलपमेंट हो सके और वह रोजगार प्राप्त करें। यह कोर्स 6 महीने की अवधि के लिए संचालित होंगे।