“National Drama Festival”

देशभर के नामी कलाकार देंगे प्रस्तुति

कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह

श्रीनगर। शहर में कल (5 मार्च) से नाटकों की धूम मचने जा रही है। राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव
जश्न-ए-विरासत का आगाज मंगलवार को गढ़वाल विश्वविद्यालय के चौरास परिसर के मिनी ऑडिटोरियम में होगा। जिसमें देश भर के नामी कलाकार
शिरकत कर अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के लोगों में उत्साह बना हुआ है। 
चार दिनों तक चलने वाले सातवें राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव जश्न ए विरासत का शुभारंभ 5 मार्च को खालिद की खाला नाटक से होगा। इस नाटक को दिल्ली के थिएटरलीला एक्टिंग स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
जबकि छह मार्च को हेमवती नंदन बहुगुणा के थिएटर डिपार्टमेंट द्वारा थेंक्यू बाबा लोचन दास नाटक का मंचन होगा। सात मार्च को एकलव्य थिएटर देहरादून द्वारा एक रुका हुआ फैसला और आठ मार्च को यूपी के विमर्श थिएटर ग्रुप द्वारा मेरा राजहंस नाटक का मंचन किया जाएगा। जश्न ए विरासत टीम के सदस्य परवेज अहमद ने बताया की राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी व रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

परवेज ने बताया कि पास के द्वारा दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा। पास पूरी तरह से निशुल्क हैं। राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव मोहन नैथानी एवं मनोज कंडियाल की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान फोटो, पेंटिंग और डाक टिकट की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.