“Ankita Bhandari’s fight for justice”

अंकिता भंडारी के न्याय की लडाई में यूकेडी ने दिया समर्थन

जनगीतों के माध्यम से की अंकिता के न्याय की मांग

श्रीनगर। पहाड़ की बेटी दिवंगत अंकिता भंडारी के न्याय की मांग की लिए अंकिता के परिजनों के साथ विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग सातवें दिन भी धरने पर डटे रहे। सोमवार को यूकेडी के प्रदेश अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पहुंचे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल हर मंच पर अंकिता के न्याय की आवाज उठा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार दोषियों को बचाने की कोशिश कर रही है।
पहाड़ी स्वाभिमान सेना के बैनर के तले चल रहे धरने को समर्थन देने सोमवार को उत्तराखंड क्रांति दल सहित विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता पहुंचे। सभी ने एक सुर में कहा कि पहाड़ की बेटी अंकिता के न्याय की लड़ाई में वह साथ खड़े हैं। इस दौरान जनगीतों
(होलु वीआईपी मंतरी संतरी, हम त नी छोडुला, हम लड़ि ते रौला) के माध्यम से अंकिता के न्याय की मांग की गई।
अंकिता की मां सोनी भंडारी ने आरोप लगाया कि जो लोग इस केस में उनकी मदद कर रहे हैं सरकार उनके परिजनों का ट्रांसफर कर रही है या उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने का कार्य किया जा रहा है। आंखों में आंसू लिए अंकिता की माँ ने कहा कि एक साल बीतने के बावजूद उनकी बेटी को अभी इंसाफ नहीं मिल पाया है। आरोप लगाया कि सरकार वीआईपी का नाम उजागर करने के बजाय मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। वीआईपी का नाम लिखित में पौड़ी डीएम को देने के बावजूद सरकार द्वारा इसकी जांच नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं उस बेटी की मां हूं जिसने अपने आत्मसम्मान के लिए अपनी जान दे दी और उसकी मां अपनी बेटी के न्याय के लिए अपनी जान भी दे सकती है।

यूकेडी की नगर अध्यक्ष बिना चौधरी ने कहा कि हमारे द्वारा बनाई गई सरकारें जब एक बेटी को न्याय नहीं दे पा रही हैं। फिर क्यों हम यह सरकारें बना रहे हैं।
पत्रकार आशुतोष नेगी ने कहा कि अपराधी, अपराधी होता है। चाहे वह किसी भी पार्टी से जुड़ा हो।यह सिर्फ एक बेटी के न्याय की लड़ाई नहीं है। फिर ऐसा अन्याय किसी दूसरे की बेटी के साथ ना हो इसलिए यह लड़ाई लड़ी जा रही है।
इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी सत्येंद्र भट्ट, डीएसओ छात्र संगठन की रेशमा पंवार, मोनिका चौहान, शिवांगी सिंह, एसयूसीआई से डॉ. मुकेश सेमवाल, राजेंद्र रावत, केडी थपलियाल, आशीष नेगी, निशा बिष्ट, अर्जुन नेगी आदि मौजूद थे।

 

कांग्रेस 9 मार्च को निकालेंगे अंकिता न्याय यात्रा
कांग्रेस महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने शनिवार को अंकिता के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को अंकिता के न्याय की लड़ाई में साथ देने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस विधानसभावार आंदोलन चलाएगी कहा कि आगामी 9 मार्च को कांग्रेस महिला मोर्चा के नेतृत्व में अंकिता न्याय यात्रा निकालेगी। यदि सरकार नहीं चेतती है तो सरकार के मुखिया के घर के सामने भूख हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.