Demand justice for Ankita bhandari
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहारा एवं पूर्व विधायक गणेश गोदियाल ने धरना स्थल पर पहुंचकर अंकिता के परिजनों को हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
पत्रकार आशुतोष नेगी को रिहा करने की मांग
श्रीनगर। अंकिता भंडारी को न्याय दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर श्रीनगर में चल रहा आंदोलन अब पूरी तरह गरमा गया है। अंकिता भंडारी आंदोलन में अंकिता के परिजनों का लगातार साथ दे रहे पत्रकार आशुतोष नेगी को पुलिस द्वारा एक पुराने मामले (एससी एसटी एक्ट) में गिरफ्तार करने के बाद अंकिता के परिजन बेहद आक्रोश में हैं। गुस्साए परिजनों, कांग्रेसियों एवं अन्य संगठनों से जुड़े लोगों ने अंकिता भंडारी को न्याय दिए जाने एवं पत्रकार आशुतोष नेगी को रिहा किए जाने की मांग को लेकर श्रीनगर में मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान जुलूस में शामिल लोगों द्वारा प्रदेश सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की गई। मशाल जुलूस में पूर्व विधायक गणेश गोदियाल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहारा भी शामिल हुए।
श्रीनगर के पीपलचोरी में अंकिता को न्याय दिए जाने के लिए परिजनों द्वारा किया जा रहा धरना प्रदर्शन जारी रहा। गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहारा एवं पूर्व विधायक गणेश गोदियाल पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरने को समर्थन देने पहुंचे। उन्होंने अंकिता के माता-पिता को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने के लिए यदि वकीलों की जरूरत पड़ी तो कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरी मदद की जाएगी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहारा ने आरोप लगाया कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद अंकिता के परिजनों की मदद कर रहे आशुतोष नेगी को सरकार जबरन फसाने की कोशिश कर रही है। पूरे प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता इसका विरोध करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि न सरकार वीआईपी के नाम का खुलासा कर रही है और सरकार आरोपियों को बचाने की फिराक में है। लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि यह सरकार आंदोलनों को कुचलने वाली सरकार है। कहा कि आशुतोष नेगी पर दूसरा मुकदमा तक दर्ज कर लिया गया है। इतनी सुरक्षा में अकेला आशुतोष नेगी कैसे पुलिस के कपड़े फाड़ सकता है। उन्होंने कहा कि अभी तक न पीड़ित बच्ची के नाम पर न नर्सिंग कॉलेज का नाम रखा गया न ही उसके भाई को सरकारी नौकरी दी गई। अंकिता भंडारी को न्याय दिए जाने, आशुतोष नेगी को रिहा किये जाने आदि मांगों को लेकर शहर के मुख्य मार्गों में सांय के समय मशाल जुलूस निकाला गया।
[…] https://www.uttarakhandprime.com/2024/03/07/demand-for-justice-for-ankita-people-took-out-a-torch-pr… […]