पत्रकार आशुतोष नेगी पर चल रहे मुकदमों की निष्पक्ष जांच की मांग
श्रीनगर। अंकिता भंडारी के परिजनों के साथ न्याय की आवाज को बुलंद करने वाले पत्रकार आशुतोष नेगी के रिहाई की मांग को लेकर पत्रकार संघ श्रीनगर मुखर हो गया है। मीडिया कर्मियों ने उप जिलाधिकारी श्रीनगर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर पत्रकार आशुतोष नेगी पर चल रहे मुकदमों की निष्पक्ष जांच कर उन्हें तत्काल रिहा करने की मांग की।
शनिवार को उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की शाखा प्रेस क्लब श्रीनगर से जुड़े सदस्यों ने उप जिलाधिकारी नूपुर वर्मा से मुलाकात कर उनके माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि जागो उत्तराखंड के संपादक आशुतोष नेगी की एससी एसटी मामले में गिरफ्तारी हुई है। साथ ही पुलिस द्वारा उन पर वर्दी फाड़ने समेत शांति भंग के मामले में भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पत्रकार संघ ने कहा कि, आशंका है कि आशुतोष नेगी को जबरन फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। क्योंकि आशुतोष नेगी अंकिता भंडारी हत्याकांड को लगातार उठाते आ रहे हैं। ऐसे में उसे केस को दोबारा खोला जाना जिसमें पूर्व में एफआर लग चुकी हो व पुलिस अभिरक्षा के बीच पत्रकार पर वर्दी फाड़ने व शांति भंग का मुकदमा भी पंजीकृत किया जाना सवाल खड़े करता है। पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री से उक्त केस की निष्पक्ष जांच करवाकर उन्हें तत्काल रिहा करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में पत्रकार संघ श्रीनगर के अध्यक्ष डॉ. श्रीकृष्ण उनियाल, महामंत्री कमल पिमोली, संगठन मंत्री विनय भट्ट, कोषाध्यक्ष सत्य प्रसाद मैठाणी, सुदेश गौड़, अंकित चंद्र भट्ट, मनोज उनियाल सुनील सिलस्वाल, धर्मेंद्र चौकियाल आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े:-