स्वाभिमान महारैली में युवाओं संग विभिन्न संगठनों ने दिया साथ
श्रीनगर। सशक्त भू कानून, मूल निवास लागू किये जाने व अंकिता भंडारी को न्याय दिये जाने की मांग श्रीनगर में पुरजोर तरीके से उठी। रविवार (10 मार्च) को आंदोलनों की केंद्र भूमि रही श्रीनगर में स्वाभिमान महारैली में जन सैलाब उमड़ पड़ा। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सैकड़ो लोगों ने महारैली में पहुंच कर सशक्त भू कानून और अंकिता भंडारी के न्याय की आवाज को बुलंद किया। स्वाभिमान महारैली में युवाओं के साथ कांग्रेस, यूकेडी और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया।
श्रीनगर के रामलीला ग्राउंड में मूल निवास स्वाभिमान महारैली की शुरुआत हुई। महारैली नगर की मुख्य मार्गो से गुजर कर राजमार्ग होते हुए गोला बाजार पहुंची। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए सशक्त भू कानून और मूल निवास लागू किए जाने की मांग की। साथ ही अंकिता भंडारी को जल्द न्याय दिए जाने और इस मामले में दोषी लोगों पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की।
इस दौरान पूर्व विद्यायक गणेश गोदियाल ने कहा की भाजपा इस संवेदनशील मुद्दे पर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। एक ओर सरकार भू कानून लागू करने का वादा करती है वहीं दूसरी ओर भू कानून मूल निवास के मुद्दे पर कुछ भी कहने और करने से बचती है।
मूल निवास भू कानून समन्वय सँघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि उत्तराखंड एकमात्र हिमालयी राज्य है, जहां राज्य के बाहर के लोग पर्वतीय क्षेत्रों की कृषि भूमि, गैर-कृषि उद्देश्यों के लिए खरीद सकते हैं। राज्य बनने के बाद से अब तक भूमि से जुड़े कानून में कई बदलाव किए गए हैं और उद्योगों का हवाला देकर भू खरीद प्रक्रिया को आसान बनाया गया है ।
समिति के सह संयोजक लूशुन टोडरिया ने कहा है कि लोगों मे आक्रोश इस बात पर है कि सशक्त भू कानून नहीं होने की वजह से राज्य की जमीन को राज्य से बाहर के लोग बड़े पैमाने पर खरीद रहे हैं और राज्य के संसाधन पर बाहरी लोग हावी हो रहे हैं। इसका असर पर्वतीय राज्य की संस्कृति, परंपरा, अस्मिता और पहचान पर पड़ रहा है।
समिति के कोर सदस्य अरुण नेगी ने कहा है कि यह लड़ाई हरेक मूल निवासी की है। महारैली में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी, पूर्व विधायक केदारनाथ मनोज रावत, यूकेडी के पूर्व अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी आदि ने भी विचार रखे। इस दौरान समिति के कोर सदस्य चन्द्रमोहन चौहान,संजय भट्ट,प्रांजल नौडियाल,प्रमोद काला,अर्जुन नेगी, जिला कॉंग्रेस कमेटी चमोली के अध्यक्ष मुकेश नेगी ,पूर्व प्रमुख कीर्तिनगर विजयंत निजवाला, छात्रसंघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल,छात्रम संगठन से उपाध्यक्ष रुपेश नेगी, एन०एस०यु०आई से छात्रसंघ महासचिव आंचल राणा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज नेगी, एस०एफ०आई से प्रदेश अध्यक्ष नितिन मलेठा,आईसा से अंकित उछोली,अतुल सती,आर्यन से नीरज पंचोली एवं केशव, प्रभाकर बाबुलकर, रोबिन सिंह, वीरेंद्र बिष्ट,पुनीत,अखिल राणा ,मोनिका आदि मौजूद थे।