BJP garhwal loksabha candidate Anil baluni road show

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी के समर्थन में भव्य रोड शो आयोजित

उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कमल खिलाने का आह्वान

श्रीनगर। गढ़वाल लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने बुधवार को नगर क्षेत्र में कार्यकर्ताओं संग रोड शो कर जन समर्थन जुटाया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से घर घर जाकर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों के नाम पर वोट मांगने की अपील की। रोड शो में कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी शामिल हुए।
गढवाल लोक सभा सीट के भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी का श्रीनगर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमालाएं पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए भव्य स्वागत से बलूनी गदगद नजर आये। इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास का स्वाद प्रत्येक आदमी तक पहुंचे यही बीजेपी की प्राथमिकता है।
अदिति वेडिंग पॉइंट में अनिल बलूनी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे अथक परिश्रम को कभी नहीं भुलाया जाएगा। उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कमल खिलाने का आह्वान करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री के विकसित भारत, विकसित उत्तराखंड एवं विकसित गढ़वाल की संकल्पना को साकार करने के लिए समर्थन की अपील की। उन्होंने तंज कसते हुए कांग्रेस की तुलना जर्जर भवन से की। कहा कि कांग्रेस में भगदड़ का माहौल है। कांग्रेस की झूठ फैलाने की मशीन जिंदा है जो लोगों को गुमराह कर रहे हैं। हमें इधर-उधर की बातों में न पड़कर घर-घर जाकर केवल विकास की बात करनी है।

उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद क्षेत्र से पलायन रोकने और रोजगार के अवसरों को बढ़ाना प्राथमिकता रहेगी। आगामी दशक उत्तराखंड का होगा। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि आज तक जितने भी लोकसभा चुनाव हुए हैं पौड़ी लोकसभा सीट पर सर्वाधिक मतों से हम जितने जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि चुनाव में जितना भी समय शेष है, सभी कार्यकर्ताओं को रात दिन लगकर भाजपा को 400 के पार कराना है। उन्होंने कहा कि हवा अपने पक्ष में है इसे कोई रोक नहीं सकता, लेकिन इस हवा को बूथ और बॉक्स तक ले जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.