छात्र-छात्राओं ने आकर्षक झांकियां निकालकर बिखेरे लोक संस्कृति के रंग

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया समारोह का उद्घाटन

श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का गुरूवार को रंगारंग आगाज हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने आकर्षक झांकियां निकालकर लोक संस्कृति के रंग बिखेरे। प्रदेश के केबिनेट मन्त्री सुबोध उनियाल और विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.अन्नपूर्णा नौटियाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर विवि के लोक कला संस्कृति निष्पादन केंद्र के शिक्षक व संस्कृति कर्मी डॉ. संजय पांडेय व डॉ.लता पांडेय को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार दिये जाने पर विवि परिवार द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने हिमालय पुत्र हेमवती नंदन बहुगुणा को नमन करते हुए छात्र-छात्राओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने पूरी सकारात्मकता व रचनात्मकता के साथ छात्रों को अपने लक्ष्यों व उद्देश्य के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने को कहा। कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने कहा कि विद्यार्थियों का समन्वय और सहयोग हर कार्य के लिए जरूरी है और विश्वविद्यालय एक परिवार की तरह मिलकर हर दिशा में तरक्की कर रहा है। आज विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं भारत सरकार के युवा संगम जैसे अलग-अलग कार्यक्रमों का भागीदार बन रहा है।

झांकियों मे बीजीआर परिसर पौड़ी रहा पहले स्थान पर

गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिता में गढ़वाल विद्यालय के बिड़ला, एस.आर.टी. परिसर टिहरी, बी.जी.आर. परिसर पौड़ी समेत संबद्ध महाविद्यालय डी0ए0वी0 देहरादून और डी0वी0एस0 देहरादून के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम के उद्घाटन से पूर्व विभिन्न संस्थानों से भाग ले रहे प्रतिभागियों ने सांस्कृतिक झांकियां की शानदार प्रस्तुति दी।

सांस्कृतिक झांकी श्रीनगर के रामलीला मैदान से मुख्य बाजार होते हुए बिड़ला परिसर के मुख्य प्रांगण तक निकली। जिसे अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी और रंगकर्मी प्रो. डीआर पुरोहित ने हरी झंडी दी। झांकियों में पहला स्थान बीजीआर परिसर पौड़ी ने, दूसरा स्थान एसआरटी परिसर टिहरी ने तथा तृतीय स्थान डीबीएस कॉलेज देहरादून ने प्राप्त किया।

वहीं पहले दिन के कार्यक्रमों में सुगम संगीत, शास्त्रीय गायन, समूहगान एवं लोकगीत, शास्त्रीय नृत्य, कव्वाली, वाद-विवाद, काव्यपाठ, प्रश्नोत्तरी, माईम, मिमिक्री, पाश्चात्य गायन, पोस्टर, पेटिंग, कार्टून, रंगोली प्रतियोगिताएं सम्मपन्न हुई। इस दौरान विवि के मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी, कार्यक्रम संयोजक प्रो.आरएस पांडेय, प्रो सीमा धवन, डॉ घनश्याम ठाकुर, डॉ ममता आर्य, डॉ कपिल पंवार, डॉ अनुजा रावत, डॉ किरण वर्मा, डॉ अनूप सेमवाल, डॉ गांधी चौहान, डॉ चन्द्रशेखर जोशी, प्रमिला कुँवर, डॉ आलोक नेगी, डॉ जगमोहन बिष्ट, छात्र संघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल, महासचिव आँचल राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.