Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal University inter-college academic and cultural competitions
अन्तिम दिन रम्माण और जीतू बगड़वाल लोकनृत्यों ने बांधा समा

श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि की अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताएं धूमधाम से संपन्न हो गई। अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में बिडला परिसर ओवरऑल चैंपियन रहा। अन्तिम दिन रम्माण और जीतू बगड़वाल लोकनृत्यों की प्रस्तुति ने दर्शकों का खूब मनोरजंन किया। समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एस.एस.बी. श्रीनगर के उप महानिरीक्षक सुभाष चन्द नेगी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों के व्यक्तित्व में निखार आता है। प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और कहा कि छात्र-जीवन में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक क्रिया-कलापों में भी प्रतिभागिता आवश्यक है।

17 प्रतियोगिताएं हुई आयोजित

दो दिनों तक चली अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में बिड़ला परिसर समेत टिहरी, पौड़ी परिसर तथा डी.ए.वी. और डी.वी.एस परिसर ने भाग लिया। जिसमें शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक दो श्रेणियों में अलग अलग 17 प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में ऑवरऑल चैम्पियन बिड़ला परिसर श्रीनगर , द्वितीय स्थान डी.वी.एस. देहरादून, तृतीय स्थान पर एस.आर.टी. परिसर टिहरी रहा। वहीं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान बिड़ला परिसर श्रीनगर ने, द्वितीय स्थान एस.आर.टी टिहरी तथा तृतीय स्थान डी.वी.एस. देहरादून ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.महावीर सिंह नेगी ने सफल आयोजन के लिए विभिंन्न आयोजन समितियों, संकायध्यक्षों, विभागाध्यक्षों, कर्मचारियों, छात्र संघ पदाधिकारियों का धन्यवाद दिया। बिड़ला परिसर के टीम मैनेजर डॉ.कपिल पंवार ने बताया कि प्रतियोगिताओं के दौरान छात्र छात्राओं के मध्य स्वस्थ प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। 

इस अवसर पर मुख्य नियन्ता प्रो. बीपी नैथानी, मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. दीपक कुमार, कार्यक्रम संयोजक प्रो. आरएस पाण्डेय, शैक्षणिक सचिव डॉ. घनश्याम ठाकुर, सांस्कृतिक सचिव डॉ. ममता आर्य,  डॉ. संजय पाण्डेय, प्रो. सीमा धवन , डॉ. अरूण शेखर बहुगुणा, डॉ. शंकर परगाई, डॉ. चन्द्रशेखर जोशी, डॉ. रोहित कुमार, डॉ. नितीश बौठियाल इंजीनियर महेश डोभाल, राजेन्द्र नेगी समेत छात्रसंघ पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.