घर के सदस्यों द्वारा शोर मचाने के बाद कुत्ते को छोड़ भागा गुलदार
श्रीनगर। क्षेत्र में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 4 अप्रैल को श्रीकोट में 7 साल की लड़की को गुलदार द्वारा गंभीर रूप से घायल किये जाने के हफ्ते भर बाद पुनः नगर निगम के आंचल डेयरी से सटे डांग क्षेत्र में गुलदार आ धमका।
गुलदार ने आंगन में सो रहे एक पालतू कुत्ते पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घर के सदस्यों द्वारा शोर मचाने के बाद गुलदार कुत्ते को छोड़ वहां से भागा। गुलदार की सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोगों में पुनः गुलदार का खौफ भर गया।
गुरुवार देर सांय आंचल डेयरी से सटे डांग क्षेत्र में लोगों की आवाजाही कम होते ही गुलदार ने डांग ऐठाणा मार्ग पर स्थित दीवान रावत के आवास में उनके पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया। घर के सदस्यों द्वारा शोर मचाने के बाद गुलदार कुत्ते को वहीं छोड़ जंगल की ओर भाग निकला। बाघ के हमले से कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया।
गुलदार की सूचना से स्थानीय लोग लाठी डंडे पकड़ कर घरों से बाहर निकल आए। डांग निवासी जगदंबा देवी, सतेश्वरी जगवाण, मनवर रावत, दीवान रावत, दिनेश, बीर सिंह, संजय, नीता आदि ने कहा कि क्षेत्र में आखिर इतने गुलदार कहां से आ रहे हैं। जगह-जगह गुलदार की दहशत बनी है। उन्होंने वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है। हालांकि 4 अप्रैल को श्रीकोट में 7 साल की लड़की को गुलदार द्वारा गंभीर रूप से घायल किये जाने के बाद वन विभाग ने कुछ ही घंटे बाद गुलदार को पिंजरा लगाकर पकड़ लिया था।