भाजपा पर तीखे प्रहार कर बोले गोदियाल अच्छे दिन केवल सरकार के मंत्रियों और उनके बच्चों के आये
श्रीनगर। गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने कहा कि केंद्र व राज्य की सत्ता मुझे जीतने नहीं देना चाहती लेकिन गढ़वाल की जनता मुझे हारने नहीं देना चाहती। लोकतंत्र की हमेशा जीत होती है।
भाजपा सरकार जनता को बार-बार ठग रही है। भाजपा जिस काले धन को लाने की बात कर रही थी, वह काला धन आया नहीं। इसके उलट कुछ लोग करोड़ों रुपए का सफेद धन लेकर भाग गए। कहा गया था कि अच्छे दिन आएंगे। लेकिन अच्छे दिन केवल सरकार के मंत्रियों और उनके बच्चों के आये।
गढ़वाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने सोमवार को अपने समर्थकों संग स्वीत से श्रीनगर तक रोड शो कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान की अपील की। इसके बाद गोला बाजार में आयोजित जनसभा में कांग्रेस प्रत्याशी गोदियाल ने गढ़वाल की जनता द्वारा मिल रहे समर्थन के प्रति आभार जताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी डिग्रियों के बारे में सवाल उठाने वाले लोग किसी भी पुलिस या सीबीआई से इसकी जांच करवा लें। उन्होंने कहा कि मैं कभी सत्ता के सामने नतमस्तक नहीं हुआ। केवल आपके सहयोग के सामने नतमस्तक हूं। भाजपा की तिजोरी में वह ताकत नहीं है जो गणेश गोदियाल को खरीद सके। देश में ऐसे लोग रहे हैं जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए देश को आजादी दिलाई। आज भी देश को ऐसे लोगों की जरूरत है जो कुर्बानी दे सकें ताकि हमारी यह स्वतंत्रता अक्षुण रहे।
फौजियों की पुरानी भर्ती प्रक्रिया बहाल की जाएगी
गणेश गोदियाल ने कहा कि कांग्रेस द्वारा अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया को समाप्त कर फौजियों की पुरानी भर्ती प्रक्रिया को बहाल किया जाएगा। सभी रिटायर्ड हवलदार सूबेदार सौभाग्यशाली है जो कांग्रेस के समय भर्ती हुए। आज वह सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं। उन्होंने अंकिता भंडारी को न्याय दिलाये जाने का भी वायदा किया।