हाईस्कूल में सुयश और इंटर में अविरल ने मारी बाजी
शत प्रतिशत रहा परीक्षाफल
श्रीनगर। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन के 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं में सेंट थेरेसास स्कूल श्रीनगर गढ़वाल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय के अधिकतर छात्रों ने 90 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर शिक्षकों एवं अपने अभिभावकों का मान बढ़ाया है। विद्यालय के प्रबंधक ज्यूस बर्गीस व प्रधानाचार्य सिस्टर शोभिता ने छात्र-छात्राओं को पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी। उन्होंने सभी छात्रों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर और अधिक मेहनत करने को कहा।
आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में सेंट थेरेसास कान्वेंट स्कूल श्रीनगर का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा। कक्षा-12 में अविरल उनियाल ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि आदित्य पांडेय 94 फीसदी अंक हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे। वहीं विद्यालय के अदिति पंवार ने 92.25, हिमाद्रि बहुगुणा ने 91.75 तथा आयुष फरस्वाण व अंकित भंडारी ने 91.25 अंकों के साथ विद्यालय में क्रमश: तीसरा, चौथा व पांचवा स्थान प्राप्त किया है।
जबकि हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में सुयश बलूनी 96.6 फीसदी अंकों के विद्यालय में प्रथम रहे। अरहान और याशिका ने 95.8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वहीं प्रतीक्षा मेवाड़ ने 95.6 अंकों के साथ तीसरा तथा सार्थक सेमवाल ने 95.4 फीसदी अंकों के साथ चौथा स्थान हासिल किया। वहीं कक्षा-12 के वाणिज्य वर्ग में कृष्णा नेगी ने 91.5 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। अरीबा अंसारी ने 89.25 फीसदी अंकों के साथ दूसरा व शताक्षी बहुगुणा ने 88 फीसदी अंकों के साथ कक्षा में तीसरे स्थान हासिल किया। प्रधानाचार्य सिस्टर शोभिता ने बताया कि जो परीक्षाफल आया है वह अध्यापकाें की मेहनत और छात्रों की लगन का परिणाम है।