जरूरतमंद बच्चों की हर स्तर पर मदद करेगा रोटरी क्लब
श्रीनगर। रोटरी क्लब श्रीनगर द्वारा जरूरतमंद बच्चों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को देश का होनहार नागरिक बनाने हेतु निरंतर सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में रोटरी क्लब द्वारा विकासखण्ड खिर्सू के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय खिर्सू, कोठगी, चौब्बटा में क्लास एक से पांचवी तक के मेधावी छात्र-छात्राओं के बीच स्कूली बैग वितरित किए गए।
इस मौके पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष खिलेन्द्र चौधरी ने छात्र-छात्राओं ने कहा कि शिक्षा सबसे ताकतवर हथियार है। शिक्षा के बगैर जीवन में किसी अच्छे मुकाम तक पहुंचना मुश्किल है। इसलिए बच्चों को नियमित विद्यालय जाकर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। पढ़ाई के निरंतर अभ्यास से बच्चों को सफलता प्राप्त होती है। साक्षरता की ताकत किसी भी घर परिवार और समाज के साथ उस देश के विकास की नींव को मजबूत करता है।
उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा जरूरतमंद बच्चों की हर संभव मदद की जाएगी और रोटरी क्लब आगे भी लेखन सामग्री, स्कूल ड्रेस, स्वेटर, ट्रैक सूट आदि अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व जरूरतमंद बच्चों को उपलब्ध कराएगा।
वरिष्ठ रोटेरियन पूर्व अध्यक्ष एस.पी घिल्डियाल ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा का मतलब शिक्षित होने की क्षमता होती है, जिससे व्यक्ति समाज में अधिक सकारात्मक योगदान कर सके। शिक्षित लोग समाज में अधिक ज्ञान और सूचना के एक स्रोत के रूप में कार्य कर सकते हैं।
वरिष्ठ रोटेरियन के.पी.थपलियाल ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा में सुधार न केवल व्यक्तिगत सफलता और विकास का माध्यम है बल्कि यह एक समाज के लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सामाजिक आर्थिक और सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा देता है। रोटरी क्लब के बैग वितरण कार्यक्रम में अटल भारत सम्मान फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गबर सिंह भण्डारी ने सभी रोटेरियनों का धन्यवाद करते हुए कहा कि रोटरी क्लब समय-समय पर छात्र-छात्राओं को लेखन सामग्री,स्कूल बैग,जूते,स्कूल ड्रेस आदि बच्चों को वितरित करते हैं, जो सराहनीय है। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि स्कूल बैग की आवश्यकता केवल पुस्तक काफी रखने हेतु दिया जाता है,लेकिन कुछ अभिभावक अपने कार्य हेतु बैग का इस्तेमाल करते हैं जो कि गलत है,ऐसा नहीं होना चाहिए।
इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय खिर्सू,कोठगी,चौब्बटा की शिक्षिकाओं ने रोटरी क्लब श्रीनगर के जनहित कार्यों को प्रेरणास्रोत बताया। कार्यक्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय खिर्सू से उमा देवी, संगीता रावत, कोठगी से उर्वशी चौहान,चौब्बटा से वंदना, कीर्ति रावत आदि उपस्थित रहे।