शहर समाचार:-
वार्ड 32 में सोलर एवं स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग
श्रीनगर। नगर निगम श्रीनगर द्वारा डेंगू, मलेरिया आदि मच्छर जनित बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम हेतु विभिन्न वार्डों में ब्लीचिंग पाउडर एवं दवाई का छिड़काव का कार्य शुरु कर दिया गया है। शुक्रवार को नगर निगम के सफाई निरीक्षक शशि पंवार एवं सफाई सुपरवाइजर दाताराम की देखरेख में वार्ड 32 में ब्लीचिंग पाउडर एवं दवाई का छिड़काव कराया गया।
गत वर्ष नगर निगम श्रीनगर के कई क्षेत्रों के लोग डेंगू, चिकनगुनिया आदि मच्छर जनित बीमारियों की चपेट में आए। काफी संख्या में लोग इन बीमारियों से प्रभावित रहे। भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य पंकज सती ने नगर आयुक्त एवं उप जिलाधिकारी नूपुर वर्मा से वार्ड 32 में डेंगू से बचाव हेतु दवाई के छिड़काव के लिए आग्रह किया।
नगर निगम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए वार्ड 32 में मच्छर जनित बीमारियों से बचने के ब्लीचिंग पाउडर व दवाई का छिड़काव किया। नगर निगम के सफाई निरीक्षक शशि पंवार ने कहा कि डेंगू से बचाव हेतु नगर निगम प्रशासन गंभीरता पूर्वक कार्य कर रहा है। इसके बाद शीघ्र सभी क्षेत्रों में फॉगिंग करवाई जाएगी। साथ ही डेंगू से बचने के लिए नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
वार्ड 32 में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग
श्रीनगर। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 32 के कुछ स्थानों पर स्ट्रीट लाइट एवं सोलर लाइट लगाने की मांग हेतु वार्ड के निवासियों द्वारा नगर आयुक्त, उप जिलाअधिकारी नूपुर वर्मा को ज्ञापन भेजा गया।
नगर आयुक्त को भेजे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि वार्ड 32 में कुछ स्थान ऐसे हैं जहां पर सोलर एवं स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की आवश्यकता है। अंधेरा होने के कारण आए दिन यहाँ जंगली जानवरों का भय लगातार बना है।ज्ञापन देने में भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य पंकज सती सहित कुलीराम आर्य, अरुण बहुगुणा, राजेश बहुगुणा, विजेंद्र नेगी,गिरीश चंद्र,महेंद्र गैरोला, योगेश असवाल, लक्ष्मण कंडवाल, आशीष राणा, सुमेद सिंह चौहान आदि थे।