बीडीओ की सूझबूझ व त्वरित कार्यवाही से बड़ी घटना होने से टली
पौड़ी। शुक्रवार सुबह विकासखंड पौड़ी से सटे जंगल में अचानक आग लग गई। आग धीरे-धीरे पौड़ी ब्लॉक कार्यालय तक पहुंच गई। आग के विकराल रूप से वहां अफरातफरी मच गई। खंड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद, ब्लॉक स्टाफ व दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
शुक्रवार सुबह ब्लॉक कार्यालय तक पहुंची आग की सूचना मिलने पर खंड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद तुरंत मौके पर पहुंची और आसपास रह रहे स्टाफ कर्मियों के साथ आग बुझाने में जुट गई। काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन अचानक आग और भड़क गई, जिसकी सूचना खंड विकास अधिकारी द्वारा दमकल कर्मियों को दी गई।
दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। खंड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद की सूझबूझ से बड़ी घटना होने से टल गई। महिला बीडीओ की कार्यशैली व तत्परता को लोगों ने सराहनीय बताया।
आग पर काबू करने मे बीडीओ के साथ बीएमएम विजय बिष्ट, मनरेगा जेई प्रतीक राज, रीप फाइनेंस असस्टेंट मोहन सहित ब्लॉक स्टॉफ के कई कर्मचारी मौजूद रहे।