विश्व रक्तदान दिवस पर श्रीनगर में रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

World Blood Donation Day: विश्व रक्तदान दिवस

अमर उजाला फाउंडेशन एवं रोटरी क्लब अलकनंदा वैली द्वारा आयोजित किया गया ब्लड डोनेशन कैंप

श्रीनगर। अमर उजाला फाउंडेशन ब्लड डोनेशन कैंप सहित सामाजिक सरोकारों से जुड़े अन्य कार्यों में निरंतर अपना योगदान दे रहा है। वहीं रोटरी क्लब अलकनंदा वैली निस्वार्थ भाव से जनहित से जुड़े कार्यों में लगातार सक्रिय है। श्रीनगर में अमर उजाला फाउंडेशन की पहल एवं रोटरी क्लब अलकनंदा वैली व बेस अस्पताल श्रीकोट के संयुक्त तत्वाधान में विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में 70 रक्तदाताओं ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया। इसमें से 47 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। मौके पर 23 रक्तदाता मेडिकल जांच में कमी के कारण रक्तदान नहीं कर पाए।
सर्राफ धर्मशाला में आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि जिला होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र के कमांडेंट निर्मल जोशी ने रक्तदान शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि 18 वर्ष से ऊपर प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में कम से कम 2 बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

इससे शरीर में नये रक्त का संचार होता है व शरीर अधिक स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से किसी व्यक्ति को रक्त की कमी से होने वाली मौत से बचाया जा सकता है। मौके पर उन्होंने भी स्वयं रक्तदान किया। इस अवसर पर बेस अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डा. सतीश कुमार ने रक्तदान से होने वाले फायदों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि किसी स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करने से कोई नुकसान नहीं होता है।

रोटरी क्लब अलकनंदा वैली के अध्यक्ष वेदव्रत शर्मा, सचिव धनेश उनियाल व कोर्डिनेटर डा. प्रशांत पंवार ने रक्तदान में अपनी भागीदारी निभाने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। आयोजन में गंगा आरती समिति, स्टॉप टीयर्स संस्था, हरकंडी ग्राम उत्थान समिति श्रीनगर सहित सभी रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। आयोजन में प्रेस क्लब श्रीनगर के अध्यक्ष डॉ. श्रीकृष्ण उनियाल, सत्य प्रसाद मैठाणी, जिला व्यापार सभा के अध्यक्ष वासुदेव कंडारी, छात्रा प्रीति नेगी, प्रियंका रावत, छात्र लवप्रीत सिंह, ऑस्कर मिश्रा, गंगा आरती समिति के अध्यक्ष प्रेम वल्लभ नैथानी, प्रदीप मल्ल, नवल किशोर जोशी, ओम प्रकाश बधानी, अर्जुन गुसाईं , कृपाल सिंह पटवाल, मनोज नौटियाल, महेश गिरी, दीपक भट्ट, वासुेदव कंडारी आदि ने सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website.