नगर निगम के वार्ड 32 में आयोजित हुआ बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर
बुजुर्गों एवं बच्चों को बढ़ती गर्मी में अतिरिक्त सावधानी बरतने की दी सलाह
श्रीनगर। नगर निगम के वार्ड 32 में बहुउद्देशीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 110 मरीजों की निशुल्क जांच कर उन्हें दवाइयां वितरित की।
सामाजिक कार्यकर्ता भाजपा के जिला कार्यकारिणी सदस्य पंकज सती द्वारा सोमवार को वार्ड 32 स्थित पशु चिकित्सालय रोग अनुसंधान केंद्र में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में सर्जन डॉक्टर लोकेश सलूजा फिजिशियन डॉक्टर अजय गोयल एवं डॉक्टर शिवम बंगवाल ने शिविर में पहुंचे मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की।
शिविर के दौरान आंख, कान नाक व गले की भी जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे लोगों ने शुगर, बीपी आदि जांचें भी करवाई। चिकित्सकों द्वारा शिविर में पहुंचे सभी लोगों को स्वस्थ रहने के तरीके बताए गए। इस दौरान पंकज सती ने कहा कि बढ़ती गर्मी के कारण कई बुजुर्ग स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, तेज गर्मी के चलते कुछ व्यक्ति हॉस्पिटल भी नहीं जा पा रहे। इस समस्या को देखते हुए स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया। जनहित में जुलाई माह में एक और वृहद स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जाएगा। चिकित्सकों ने बुजुर्गों एवं बच्चों को बढ़ती गर्मी के मौसम में अतिरिक्त सावधानी रखने की सलाह दी। शिविर में राजेंद्र सिंह रावत, अरुण बहुगुणा, दान सिंह, प्रीति सती, आशीष राणा, राजेश बहुगुणा, वीरेंद्र सती, बलवीर सिंह चौहान, ज्ञान सिंह, दयाल सिंह, चंद्रकला रावत, संपत्ति बहुगुणा, रेखा नेगी, भगवती प्रसाद आदि मौजूद रहे।